हिन्दी

तिब्बत : पिछले 5 सालों में कर व शुल्क कटौती से बाज़ार को मिली बड़ी शक्ति

criPublished: 2021-09-09 17:29:57
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

हाल ही में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के टैक्स ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार,“13वीं पंचवर्षीय योजना”के दौरान (2015 से 2020 तक) तिब्बत ने 1 खरब 5 अरब 89 करोड़ 60 लाख युआन का कर और शुल्क कम किया, यह राशि इसी अवधि में स्वायत्त प्रदेश के टैक्स विभागों को प्राप्त कर की कुल रकम का 52 प्रतिशत भाग बनती है। कर और शुल्क कटौती की दर 34 प्रतिशत है। इस कदम से कंपनियों की मुश्किलों को दूर करने, बाज़ार की जीवन शक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए मजबूत समर्थन किया गया, तिब्बत में आर्थिक लचीलापन बढ़ाया गया और उच्च गुणवत्ता वाले विकास को मदद मिली।

चीन में कर वसूलने में सुधार और कारोबारी माहौल का अनुकूलन जैसे कदमों के कार्यान्वयन के चलते तिब्बत में विभिन्न बाज़ार संस्थाओं की जीवन शक्ति में वृद्धि जारी है। साल 2021 की पहली छमाही तक, तिब्बत में कर से संबंधित बाजार संस्थाओं की संख्या 2.58 लाख तक पहुंच गई, जो साल 1994 में टैक्स-शेयरिंग सुधार के कार्यान्वयन शुरु होने वाले समय की तुलना में 12.23 गुना ज्यादा है।

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के कर ब्यूरो के प्रधान क्वो शुनमिन के मुताबिक, साल 2019 से ही तिब्बत ने देश के दूसरे स्थलों के साथ बड़े पैमाने वाले कर व शुल्क कटौती नीति का कार्यान्वयन शुरु किया। 2020 में 7 खेपों में 28 संबंधित उदार नीतियां अपनाईं गईं, जिनसे महामारी की रोकथाम और नियंत्रण, आर्थिक सामाजिक बहाली को बड़ी मदद मिली। इसके साथ ही कंपनियों का बोझ कम किया गया, बाज़ार संस्थाओं की जीवन शक्ति को मजबूत किया गया और औद्योगिक संरचना का अनुकूलन भी किया गया।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn