तिब्बत में वार्षिक यात्री प्रवाह 60 लाख से ज्यादा रहा
30 दिसंबर को 12 बजकर 9 मिनट पर विमान संख्या टीवी9850 के सुरक्षित लैंडिग के साथ चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में एक वर्ष में यात्री प्रवाह की कुल संख्या पहली बार 60 लाख से अधिक पहुंची। इसके साथ ही तिब्बत के नागरिक उड्डयन उद्योग का विकास एक नये स्तर पर पहुंच गया है।
गौरतलब है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद तिब्बत के नागरिक उड्डयन ब्यूरो ने नई विकास अवधारणाओं का अभ्यास करना आंरभ किया। इसके लिए सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर के क्षेत्र में कड़ी मेहनत की गयी और बुनियादी ढांचे के निर्माण की मजबूती जारी रखी है। साथ ही तिब्बत में हवाई अड्डे के लेआउट में सुधार किया और नवाचार व सुधार किया। इसके कारण तिब्बती नागरिक उड्डयन उद्योग ने तेजी से विकास हासिल किया है। अब पूरे तिब्बत में ल्हासा गोंगगर हवाई अड्डा, कामदो बांगडा हवाई अड्डा, निंगची मिलिन हवाई अड्डा, अली कुन्शा हवाई अड्डा और शिकाज़े शांति हवाई अड्डा आदि 5 परिवहन हवाई अड्डे मौजूद हैं। इसके अलावा छंगदू-ल्हासा डबल लाइन का उद्घाटन, कम्दो बांगडा हवाई अड्डे के दूसरे रनवे का उपयोग और ल्हासा गोंगगर हवाई अड्डे के टी 3 टर्मिनल का संचालन आदि कदमों से तिब्बती नागरिक उड्डयन उद्योग को उच्च गुणवत्ता वाले विकास के एक नए चरण में ला दिया है। अब तक तिब्बत में 150 हवाई मार्ग खोले जा चुके हैं, जबकि तिब्बत और 68 चीनी-विदेशी शहरों के बीच उड़ान मार्ग स्थापित हुए हैं।
इस 25 जुलाई को तिब्बत स्वायत्त क्षेत्रीय नागरिक उड्डयन ब्यूरो ने 204 उड़ानें सुनिश्चित कीं और 26,400 यात्रियों ने इनमें सफर किया। इस तरह तिब्बत के नागरिक उड्डयन ने एक दिन का नया रिकॉर्ड स्थापित किया।