हिन्दी

तिब्बत एयरलाइंस की "प्लास्टिक-मुक्त हरित यात्रा" गतिविधि शुरू

criPublished: 2022-02-17 11:19:40
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

“न केवल सुनहरा पानी और हरे भरे पहाड़ अमूल्य संपत्ति हैं, बल्कि बर्फ स्थल भी अमूल्य संपत्ति हैं” की विकास अवधारणा के अनुसार हाल ही में चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के तिब्बत एयरलाइंस ने हरित उड़ान सेवा आरंभ की। इस सेवा के मुताबिक तिब्बत एयरलाइंस आकाश में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने की वकालत और हरित हवाई यात्रा का एक नया अनुभव बनाने के लिये प्रयास कर रही है। चीनी नव वर्ष के पहले 183 यात्रियों ने तिब्बत एयरलाइंस के टीवी9822 उड़ान में "प्लास्टिक-मुक्त हरित यात्रा" गतिविधि का अनुभव किया।

इस बार की गतिविधि का विषय “विमान में प्लास्टिक-मुक्त रहना और हरित यात्रा का आनंद ” है। संबंधित यात्री विमानों में टॉयलेट रोल, कागज़ के तौलिये और छड़ें आदि चीजों को सड़ने योग्य सामग्री में बदला गया है। ताकि सभी यात्री इस प्लास्टिक-मुक्त गतिविधि के गवाह और कार्यान्वयनकर्ता बनें।

पिछले कुछ सालों से चीनी नागरिक उड्डयन उद्योग हरित विकास पर काफी ध्यान दे रहा है। इस जनवरी से तिब्बत एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों के कई समूहों पर "हरित उड़ान" सेवा शुरु की। संबंधित सेवाओं के मुताबिक तिब्बत एयरलाइंस ने अपने टेबलवेयर, पैकेजिंग और आपूर्ति आदि विभिन्न क्षेत्रों के पारंपरिक गैर-गिरावट योग्य सामग्री वाली वस्तुओं को सीपीएलए यानी पॉलीलैक्टिक एसिड रेजिन द्वारा प्रतिस्थापित पर्यावरण के अनुकूल वास्तुओं में बदला है। साथ ही अपने विमानों में विभिन्न विशेष गतिविधियों के माध्यम से तिब्बत एयरलाइंस की "प्लास्टिक-मुक्त हरित उड़ान" गतिविधि को आगे बढ़ाया है। ताकि यात्रियों में स्थायी खपत के बारे में जागरूकता पैदा हो और चीनी नागरिक उड्डयन के हरित विकास को सशक्त बनाने के लिए कोशिश जारी रहे।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn