हिन्दी

2021 में तिब्बत में ऑनलाइन खुदरा बिक्री में 61.1 प्रतिशत इजाफ़ा

criPublished: 2022-02-19 17:31:08
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के वाणिज्य विभाग से हाल ही में मिली खबर के अनुसार, साल 2021 में तिब्बत में 18.97 अरब युआन की ऑनलाइन खुदरा बिक्री हुई, जिसमें साल 2020 की तुलना में 61.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

बताया गया है कि 2021 में तिब्बत में भौतिक वस्तुओं की ऑनलाइन खुदरा बिक्री 8.01 अरब युआन रही, जो सामाजिक उपभोक्ता वस्तुओं की खुदरा बिक्री से 70 प्रतिशत ज्यादा रही। खाद्य और पेय उद्योग पहले स्थान पर रहा, जो कि कुल खुदरा बिक्री का 27.8 प्रतिशत था। उसके बाद आभूषण उपहार, दवा स्वास्थ्य देखभाल उद्योग थे, जो कि क्रमशः 17.3 प्रतिशत और 14.9 प्रतिशत थे।

वहीं, गैर-भौतिक वस्तुओं की ऑनलाइन खुदरा बिक्री में ऑनलाइन खानपान, ऑनलाइन यात्रा, और जीवन सेवा शीर्ष तीन गैर-भौतिक उद्योगों में शामिल है, जिसकी खुदरा बिक्री कुल खुदरा बिक्री का क्रमशः 45.9 प्रतिशत, 38.4 प्रतिशत और 12 प्रतिशत थी। कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए लाइव प्रसारण एक महत्वपूर्ण तरीका बन गया है। गत वर्ष पूरे तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में लाइव प्रसारण उत्पादों की ऑनलाइन खुदरा बिक्री 2.95 अरब युआन तक पहुंच गई।

साल 2021 में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के वाणिज्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में ई-कॉमर्स के व्यापक प्रदर्शन कार्य को महत्व दिया, ई-कॉमर्स की सार्वजनिक सेवा प्रणाली में सुधार किया, और इसके साथ ही ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को बाधारहित करने, ई-कॉमर्स का विशेष प्रचार करने तथा ई-कॉमर्स उपभोग को बढ़ावा देने पर ध्यान दिया। इन कदमों से प्रदेश का आर्थिक विकास नए स्तर पर पहुंचा है।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn