तिब्बत में भू-दासों की आजादी की 63वीं वर्षगांठ मनायी गयी
तिब्बत में विभिन्न जातियों के लोगों ने 28 मार्च को दस लाख भू-दासों की आजादी की 63वीं वर्षगांठ मनाई।
उस दिन तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा के पोताला महल के चौक पर विभिन्न जातियों के लोग एकत्र हुए। रस्म में राष्ट्रीय झंडा फहराया गया और राष्ट्र गान गाया गया।