हिन्दी

तिब्बत 181 अहम निर्माण परियोजनाओं में कुल 1.4 खरब युआन की पूंजी लगाएगा

criPublished: 2022-04-05 17:12:50
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के विकास और सुधार आयोग से मिली खबर के मुताबिक इस साल तिब्बत कुल 181 अहम निर्माण परियोजनाओं में कुल 1.4 खरब चीनी युआन की पूंजी लगाएगा। इन परियोजनाओं में रेल, सड़क, हवाई अड्डा, जल संसाधन, स्वच्छ ऊर्जा, हरित उद्योग, पर्यटन व संस्कृति, पठारीय जीव, उच्च व नवीन डिजिटल, सीमांत रसद आदि शामिल हैं।

गौरतलब है कि इस साल पहली तिमाही में चीन की केंद्र सरकार तिब्बत में 40.7 अरब चीनी युआन का निवेश कर चुकी है। निर्माण शुरू होने वाली परियोजनाओं की संख्या 63 तक पहुंच गई है, जिनमें ल्हासा शहर के हरियाली परियोजना, तिब्बती खगोलीय भवन और लिनची शहर के माल आपात वितरण केंद्र का निर्माण संबंधी परियोजनाएं शामिल हैं।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn