‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के रील लाइफ मोदी के साथ ख़ास इंटरव्यू
विवेक ओबेरॉय फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। ‘कंपनी’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘युवा’ आदि फिल्मों में मजबूत अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं। उन्होंने सीआरआई को बताया कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाने के लिए बेहद मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने मोदी की तरह सात्विक जीवन जीने की आदत डाली, रोज सुबह 4 बजे उठने लगे, योग, ध्यान और प्राणायाम करने लगे। उन्होंने कहा कि मोदी जी के हावभाव, उनके विचार सबकुछ अपने अंदर समेट लेना चाहते थे। उन्हें प्रोस्थेटिक मेकअप में भी काफी घंटे का समय लगता था। रात भर उनका प्रोस्थेटिक मेकअप होता था, और सुबह शूटिंग होती थी। ये अपने आप में एक तपस्या थी।
विवेक ओबेरॉय ने इंटरव्यू में अपनी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' को चीन में रिलीज करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा, “चीन भारतीय फिल्मों को प्यार दे रहा है, हम अपनी फिल्म को लेकर चीन जरूर आएंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की राष्ट्रपति शी के साथ मित्रता अच्छी है, और फिल्म की कहानी भी बेहतरीन है, चीनी दर्शकों को यह फिल्म जरूर पसंद आएगी।
बता दें कि 24 मई को रिलीज होने जा रही 'पीएम नरेंद्र मोदी' फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया, जबकि सुरेश ओबेरॉय, संदीप सिंह और आनंद पंडित ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
(अखिल पाराशर)