हिन्दी

(फोटो) चीन के त्रिनदी स्रोत के क्षेत्र के ग्रीन गार्ड

cri2022-04-22 14:53:30

उत्तर पश्चिम चीन के छिंगहाई प्रांत के त्रिनदी स्रोत का क्षेत्र यांत्सी नदी, पीली नदी और लानछांग नदी का उद्गम स्थल है, जिसका चीन जल टॉवर और एशिया जल टॉवर माना जाता है। यह समुद्र की सतह के ऊपर 4000 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। इस क्षेत्र में पृथ्वी पर अति प्रचुर भौगोलिक दृश्य देखे जा सकते हैं----विशाल जमे हुए मिट्टी और हिमनद, शानदार पर्वत और बहुत ज्यादा दुर्लभ जंगली जानवर।

2016 में चीन ने यहां पहला नेशनल पार्क---त्रिनदी स्रोत नेशनल पार्क की स्थापना की और पार्क में हरेक परिवार में एक पारिस्थितिकी रक्षक तय किया। स्थानीय लोगों को नदियों की रक्षा करते समय संरक्षण से लाभ भी मिला है। वे घास मैदानों के प्रयोगकर्ताओं से पारिस्थितिकी के रक्षक और लाभार्थी भी बन गये हैं।

त्रिनदी स्रोत नेशनल पार्क में कुल 20 हजार से अधिक ग्रीन गार्ड हैं। वे घास मैदान की रक्षा करते हैं, पारिस्थितिकी जांच करते हैं और मौसम निगरानी करते। उनकी मेहनत से इधर के वर्षों में इस क्षेत्र में पारिस्थितिकी स्थिति बेहतर होने लगी है और जंगली जानवरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही, यहां कई जंगली पक्षियों का मनोरंजन स्थल भी बन चुका है।

Close
Messenger Pinterest LinkedIn