जनमत सर्वेक्षणः चीन-ब्राजील सम्बंध द्विपक्षीय सम्बंधों को पार कर गया है
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की ब्राजील राजकीय यात्रा के उपलक्ष्य में चाइना मीडिया ग्रुप के सीजीटीएन ने ब्राजीली आर्थिक व सामाजिक कानून अनुसंधान केंद्र के साथ 1106 ब्राजीलियों के बीच एक प्रश्नपत्र से एक जनमत सर्वेक्षण किया। इस सर्वेक्षण के परिणामों से जाहिर है कि उत्तरदाताओं का आम विचार है कि चीन-ब्राजील सम्बंध द्विपक्षीय सम्बंध के दायरे को पार कर गया है। दोनों देशों ने जो बहुपक्षीय मंचों में घनिष्ठ सहयोग कर वैश्विक दक्षिण देशों के हितों की सुरक्षा करने और अधिक न्यायपूर्ण व समुचित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के निर्माण में अधिक जीवंत शक्ति डाली है।
इस सर्वे से जाहिर है कि 96.6 प्रतिशत उत्तरदाताओं के विचार में चीन एक सफल देश है। 84.5 प्रतिशत लोगों के विचार में चीन एक सम्मान योग्य देश है। 81.2 प्रतिशत लोगों के विचार में चीन एक आकर्षक देश है, जबकि 76.2 प्रतिशत लोगों के विचार में चीन एक जिम्मेदार देश है।
इस सर्वे में भाग लेने वाले अधिकांश लोगों ने चीनी आधुनिकीकरण की उपलब्धियों और विकास अवधारणा का सकारात्मक मूल्यांकन किया। 97.6 प्रतिशत लोगों के विचार में चीन की आर्थिक शक्ति मजबूत है। 89.8 प्रतिशत लोगों का विश्वास है कि चीनी अर्थव्यवस्था लंबे समय तक अच्छे होने का रूझान बनाए रखेगी। 98.2 प्रतिशत लोगों के विचार में चीन की मज़बूत वैज्ञानिक व तकनीकी शक्ति है और 93.9 प्रतिशत लोगों के विचार में चीनी विज्ञान व तकनीक ने वैश्विक विकास के लिए बड़ा योगदान दिया है।
इस के अलावा 86.7 प्रतिशत लोगों के विचार में चीन का विशाल बाजार ब्राजील के लिए विकास का अहम मौका है। 71.3 प्रतिशत लोगों ने लैटिन अमेरिकी देशों पर बेल्ट एंड रोड पहल के सकारात्मक प्रभाव की तारीफ की।
लोकप्रिय कार्यक्रम
स्वर्णिम चीन के रंग
पश्चिम की तीर्थ यात्रा
चीनी कहानी
रेडियो प्रोग्राम
Links
Xinhua
China Daily
China.org.cn
Tibet.cn
Chinese Embassy
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040