हिन्दी

पाक प्रधानमंत्री को उम्मीद : विदेशी निवेशक पाकिस्तान में निवेश करेंगे

cri2022-01-04 10:52:57

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने 3 जनवरी को कहा कि पाकिस्तान की सरकार कारोबारी माहौल में सुधार लाने और चीन सहित विदेशी निवेशकों को पाकिस्तान में निवेश करने हेतु आकर्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इमरान खान ने उस दिन प्रधानमंत्री भवन में आयोजित चीन-पाकिस्तान व्यापार निवेश मंच की स्थापना समारोह में कहा कि निवेशकों को सुविधा प्रदान करने के लिए पाकिस्तान की सरकार पाकिस्तान में निवेश से जुड़ी प्रक्रियाओं को आसान बना रही है। इस मंच की स्थापना से पाकिस्तान के कारोबारी माहौल को अनुकूलित करने में मदद मिलेगी और उम्मीद है कि इससे पाकिस्तान के औद्योगीकरण की प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा और निर्यात में वृद्धि होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान और चीन के बीच गहरी दोस्ती से पाकिस्तान को लाभ मिला है। शहरीकरण और कृषि विकास में चीन का अनुभव पाकिस्तान से सीखने लायक है।

Close
Messenger Pinterest LinkedIn