हिन्दी

पश्चिम अफगानिस्तान में बम हमले से 7 की मौत

cri2022-01-23 16:43:28

पश्चिम अफगानिस्तान के हेरात प्रांत की राजधानी हेरात शहर में 22 जनवरी को एक बम हमला हुआ, जिसमें कम से कम 7 के मारे जाने और अन्य 9 लोगों के घायल होने का समाचार है।

हेरात शहर के एक अस्पताल के अधिकारी ने पत्रकार के साथ साक्षात्कार में कहा कि एक मिनी बस 22 जनवरी की रात को बम हमले का शिकार बनी, कुल 7 मृतक और 9 घायलों को अस्पताल में भेजा गया था। घायलों में अधिकांश की स्थिति बहुत गंभीर है।

अभी तक किसी संगठन या व्यक्ति ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

हाल में अफगानिस्तान में आतंकी हमले अकसर होते रहे हैं। गत अगस्त में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में सत्ता हासिल करने के बाद उग्रवादी आईएस-के ने अफगानिस्तान में कई हमले किए, जिनमें सौ लोगों की मौत हो चुकी है।

Close
Messenger Pinterest LinkedIn