हिन्दी

चीन की भूमि में घुसे भारतीय युवक को चीनी सेना ने भारत को सौंपा

cri2022-01-27 19:01:46

चीन के पश्चिमी थिएटर के प्रेस प्रवक्ता लोंग श्याओहुआ ने कहा कि हाल में चीनी सीमा टुकड़ी को चीन की मोथुओ काउंटी में गश्ती करते समय गैरकानूनी रूप से चीन की प्रादेशिक भूमि में प्रवेश करने वाले एक भारतीय युवक का पता लगा। सीमा नियंत्रण के संबंधित नियम के मुताबिक चीन ने उससे पूछताछ की और मानवीय सहायता दी। भारतीय सेना ने सीमा हॉटलाइन के जरिए चीन से ढूंढने की अपील की। दोनों ने सीमा भेंटवार्ता के माध्यम के जरिए संपर्क बरकरार रखा। अब इस भारतीय युवक को भारतीय पक्ष को सौंप दिया गया है। चीन भारत से द्विपक्षीय समझौते का कड़ाई से पालन करने का आह्वान करता है, लोगों का अच्छी तरह प्रबंध कर सीमा क्षेत्र की सामान्य व्यवस्था की यथार्थ रक्षा करने की अपील करता है।

Close
Messenger Pinterest LinkedIn