हिन्दी

भारतीय केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर को यथावत रखने की घोषणा की

cri2022-02-10 19:33:33

भारतीय केंद्रीय बैंक ने 10 फरवरी को मुख्य ब्याज दर को यथावत रखने की घोषणा की। इसके अनुसार रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट अलग-अलग तौर पर 4 प्रतिशत और 3.35 प्रतिशत बनी रहेगी।

भारतीय रिजर्व बैंक के महानिदेशक दास ने उसी दिन बताया कि टीकाकरण और वित्तीय व मौद्रिक नीति के समर्थन से भारतीय अर्थव्यवस्था निरंतर बहाल हो रही है।

उधर, रिजर्व बैंक का अनुमान है कि इस वित्तीय वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि 9.2 प्रतिशत होगी और मुद्रा स्फीति दर 5.3 प्रतिशत होगी, जबकि अगले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि 7.8 प्रतिशत होगी और मुद्रा स्फीति दर 4.5 प्रतिशत होगी।

Close
Messenger Pinterest LinkedIn