हिन्दी

भारत को इस साल खाड़ी सहयोग परिषद के साथ व्यापार समझौता संपन्न करने की आशा

cri2022-02-21 10:13:00

भारतीय व्यापार मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को एक बयान में कहा कि भारत खाड़ी सहयोग परिषद के साथ एक चतुर्मुखी आर्थिक साझेदारी समझौता संपन्न करने की आशा करता है ,जो पिछले शुक्रवार को यूएई के साथ संपन्न समझौते की तरह होगा ।

गोयल ने जानकारी दी कि खाड़ी सहयोग परिषद के महासचिव ने वार्ता को गति देने की इच्छा व्यक्त की है ।

पिछले शुक्रवार को भारत ने यूएई के साथ एक व्यापार समझौता संपन्न किये ,जिसके अनुसार यूएई अपने टैक्सटाइल ,रत्न और आभूषण ,चमड़े की चीज़ें,फुटवेयर और खाद्य प्रसंस्करण समेत नये बाजार खोलेगा ,जो इस मई में प्रभावी होगा ।

Close
Messenger Pinterest LinkedIn