हिन्दी

2 साल बाद इंडिया से फिर शुरू हुईं अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें

cri2022-03-27 19:39:20

भारत में कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से बंद इंटरनेशनल फ्लाइट्स रविवार 27 मार्च से शुरू हो गयी हैं। जिसमें दुनिया के 40 देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें चालू हो रही हैं। इसमें 6 इंडियन और 60 विदेशी एयरलांइस शामिल हैं। लगभग चौबीस महीनों के दौरान एयर ट्रैफिक बहुत प्रभावित हुआ था। लेकिन इस दौरान कई देशों के साथ भारत ने एयर बबल व्यवस्था के तहत फ्लाइट्स चलायी थीं। अब भारत से अन्य देशों के लिए हर हफ्ते देश में 3,249 विमान उड़ान भरेंगे। उम्मीद की जा रही है कि इससे आने वाले दिनों में उड्डयन उद्योग व ट्रैवल इंडस्ट्री को भारी लाभ पहुंचेगा।

गौरतलब है कि अभी तक सभी विमानों व हवाई अड्डों पर कोरोना संबंधी सख्त नियमों का पालन करना पड़ रहा था। जिसमें एयरलाइंस के क्रू मैंबर्स को पीपीई किट पहननी अनिवार्य थी। लेकिन अब इस तरह की कई पाबंदियां हदा गयी हैं। एयर अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक विमानों में तीन सीटें खाली छोड़ने का नियम खत्म हो जाएगा। साथ ही पीपीई किट भी नहीं पहननी होगी। हालांकि अगले निर्देश जारी होने तक सभी को मॉस्क पहनना होगा। इन नई घोषणाओं से देश व दुनिया के उड्डयन सेक्टर में उत्साह का माहौल है। इसके लिए प्रमुख एयरलाइंस एयर इंडिया सहित देशी और कई विदेशी कंपनियां नियमित उड़ान शुरू करने को तैयार हैं।

खबरों के अनुसार जब से केंद्र सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की घोषणा की, तब से इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग में 30 प्रतिशत और पूछताछ में 170 प्रतिशत तक का रिकार्ड इजाफा हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा शुरू होने से यात्रियों के साथ-साथ टुअर-ट्रैवल कंपनियां भी बहुत खुश हैं, क्योंकि उन्हें कोरोना के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा था।

अनिल पांडेय

Close
Messenger Pinterest LinkedIn