हिन्दी

पाक प्रधानमंत्री ने चीन पाक संबंधों और सीपेक की प्रशंसा की

cri2022-04-14 16:21:28

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री भवन में चीनी दूतावास के चार्ज द अफेयर्स फांग छुनयुए से मुलाकात के समय चीन पाक संबंधों और चीन-पाक आर्थिक गलियारे की प्रशंसा की ।

प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान चीन को सबसे मजबूत और सबसे विश्वसनीय साझेदार समझता है ।पाकिस्तान चीन के साथ सहयोग गहराकर द्विपक्षीय संबंधों को अधिक ऊंची मंजिल पर ले जाने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि चीन शांतिपूर्ण विकास ,सहयोग और साझी जीत का अनुसरण करता है ।सीपेक इस अवधारणा का जीवंत उदाहरण है ।पाकिस्तान चीन के साथ सहयोग के क्षेत्रों का विस्तार कर सभी बाधाओं को दूर कर सीपेक के निर्माण को गति देगा ।पाकिस्तान चीनी संस्थानों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेगा ।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चीन से गरीबी उन्मूलन और व्यावहारिक शिक्षा के सफल अनुभवों को सीखना चाहता है ।पाकिस्तान चीन का कृषि आधुनिकीकरण ,औद्योगीकरण और डिजिटलीकरण जैसे क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने का स्वागत करता है ।

Close
Messenger Pinterest LinkedIn