वार्ता हफ्तों तक चल सकती है:यूक्रेन के वार्ताकार
cri2022-03-20 17:09:54
रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कोनाशेनकोव ने 19 मार्च को कहा कि 18 तारीख को रूसी सेना ने "डैगर" हाइपरसोनिक मिसाइल प्रणाली से इवानो-फ्रैंकिव्स्क ओब्लास्ट में यूक्रेनी सशस्त्र बलों के एक बड़े भूमिगत मिसाइल और विमानन गोला बारूद डिपो को नष्ट किया।
यूक्रेन के वार्ताकार और यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार पोडोलजक ने 18 तारीख को कहा कि यूक्रेन और रूस के "आपसी बहिष्कार" की स्थिति के कारण, दोनों पक्षों के बीच वार्ता कई हफ्तों तक चल सकती है।
यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरिना वेरेस्युक ने 19 तारीख को कहा कि विभिन्न पक्षों ने उस दिन 10 मानवीय चैनल खोलने पर सहमति जताई है।