हिन्दी

ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल आयोजित

cri2022-03-21 15:52:26

ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के सभी 5 फाइनल मुकाबले 20 मार्च को हुए। चीनी खिलाड़ियों ने मिश्रित डबल्स और महिला डबल्स में रजत पदक जीते।

मिश्रित डबल्स के फाइनल में चीनी खिलाड़ी वांग यील्यू और ह्वांग तोंगफिंग 19:21 और 19:21 से जापानी खिलाड़ियों से हार गए।

महिला डबल्स के फाइनल में चीनी खिलाड़ी चांग शुश्येन और चंग यू 13:21 और 9:21 से जापानी खिलाड़ियों से हार गईं।

पुरुष एकल के फाइनल में डेनमार्क के खिलाड़ी ने 21:10 और 21:15 से भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन को हरा दिया।

महिला एकल और पुरुष डबल्स के फाइनल में जापानी खिलाड़ी और इंडोनेशिया के खिलाड़ियों ने क्रमशः स्वर्ण पदक जीता।

Close
Messenger Pinterest LinkedIn