खराब मौसम की वजह से अमेरिका में हताहती
cri2022-03-24 15:03:19
अमेरिका के दक्षिण मध्य और दक्षिणी हिस्सों को हाल के दिनों में बवंडर जैसे खराब मौसम का सामना करना पड़ रहा है। 23 मार्च तक, कम से कम दो लोगों की मौत हुई, अन्य दर्जनों लोग घायल हुए और बड़ी मात्रा में मकान नष्ट हुए।
यूएस इलेक्ट्रिसिटी ट्रैकिंग वेबसाइट डेटा से पता चला है कि मध्य अमेरिकी समय के अनुसार, 23 मार्च को सवा दस बजे तक लुइसियाना और मिसिसिपी दोनों राज्यों में लगभग 14 हजार ग्राहक बिजली के बिना थे, वहीं टेक्सास में 19 हजार से अधिक लोग बिजली के बिना थे।