रूसी सेना का पहले चरण का मुख्य काम पूरा
रूसी सेना ने 25 मार्च को कहा कि रूस की विशेष सैन्य कार्रवाई का पहले चरण का मुख्य काम पूरा हो चुका है। उसके बाद रूसी सेना डोनबास में स्थित मुख्य निशानों पर ध्यान देगी।
रूसी प्रतिरक्षा मंत्रालय ने 25 मार्च को न्यूज ब्रीफिंग बुलाकर यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई का सारांश किया। बताया जाता है कि वर्तमान सैन्य कार्रवाई में यूक्रेन की वायु सेना और वायु रक्षा बल पूरी तरह नष्ट हो गई है। यूक्रेन की नौसेना मौजूद नहीं है और थल सेना को गंभीर नुकसान पहुंचा है। यूक्रेन की टुकड़ियों की शक्ति काफी हद तक कमजोर हो गई है। इससे रूसी सेना पूरी शक्ति से डोनबास में स्थित मुख्य निशानों पर जोर देगी।
अब रूसी सेना ने कीव, खार्कोव, सूमी और निकोलायेव आदि यूक्रेन के बड़े शहरों पर नाकेबंदी की और ज़ापोरोज़े क्षेत्र के अधिकांश इलाकों व खेरसॉन पर कब्जा किया। लुगांस्क के 93 प्रतिशत इलाके और दोनेत्स्क का करीब 54 प्रतिशत क्षेत्र नियंत्रण में हैं।