अगले सप्ताह रूस और यूक्रेन के बीच आमने-सामने वार्ता का एक नया दौर आयोजित होगा
अगले सप्ताह रूस और यूक्रेन के बीच यूक्रेन की स्थिति पर आमने-सामने वार्ता का एक नया दौर आयोजित होगा। रूसी और यूक्रेनी वार्ताकारों ने 27 मार्च को यह बात कही।
रूसी वार्ता प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख और रूसी राष्ट्रपति के सहायक व्लादिमीर मेडिंस्की ने 27 मार्च को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि उस दिनी रूसी-यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडलों ने वीडियो के जरिए बातचीत की। दोनों पक्षों ने 29 मार्च से 30 मार्च तक आमने-सामने वार्ता करने का फैसला किया। लेकिन उन्होंने आमने-सामने वार्ता के नए दौर का स्थान नियत नहीं किया।
वहीं, यूक्रेनी वार्ता प्रतिनिधिमंडल के सदस्य और यूक्रेनी पीपुल्स सर्वेंट पार्टी के संसदीय समूह के अध्यक्ष डेविड अर्खामिया ने 27 मार्च को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि यूक्रेनी और रूसी वार्ता प्रतिनिधिमंडलों के बीच वार्ता का एक नया दौर 28 मार्च से 30 मार्च तक तुर्की में आयोजित होगा।
27 मार्च को तुर्की के राष्ट्रपति भवन ने बयान दिया कि उसी दिन तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की। उन्होंने तुर्की के इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन वार्ता के अगले दौर को आयोजित करने पर सहमति जतायी।