हिन्दी

ब्रिक्स मीडिया के लिये ऑनलाइन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का समापन समारोह आयोजित

cri2022-03-29 16:18:27

ब्रिक्स देशों की मीडिया के लिये ऑनलाइन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का समापन समारोह 28 मार्च की रात वीडियो के जरिए आयोजित हुआ।

इस बार के प्रशिक्षण वर्ग की अवधि 3 महीने है। इसके दौरान ब्रिक्स देशों के मीडिया दिग्गजों और प्रसिद्ध विशेषज्ञों व विद्वानों ने ब्रिक्स देशों के 25 प्रशिक्षुओं को "ब्रिक्स सहयोग", "समाचार व्यवसाय" और "पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक" आदि विषयों पर ऑनलाइन व्याख्यान दिया है।

वहीं, प्रशिक्षुओं को "ब्रिक्स मीडिया का डिजिटल परिवर्तन" आदि विषयों और ब्रिक्स देशों की सामाजिक संस्कृति पर विस्तारित आदान-प्रदान करने के लिए भी आयोजित किया गया था। इन प्रशिक्षुओं ने इस बार के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अत्यधिक प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण पाठ्यक्रम ने न केवल ब्रिक्स मीडिया अभ्यासकर्ताओं को उनके पेशेवर कौशल में सुधार करने में मदद की, बल्कि उन्हें आपसी समझ और दोस्ती को बढ़ाने के लिये एक दुर्लभ अवसर प्रदान किया है।

पता चला है कि चीन की शिन्हुआ समाचार एजेंसी, ब्राजील का वित्तीय सूचना समूह, रूस की स्पूतनिक समाचार एजेंसी, भारत का द हिंदू समाचार समूह और दक्षिण अफ्रीका का स्वतंत्र मीडिया समूह आदि ब्रिक्स मीडिया हाई-एंड फोरम के प्रेसीडियम के पाँच सदस्य मीडिया ने इस बार के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का संयुक्त आयोजन किया है।

Close
Messenger Pinterest LinkedIn