हिन्दी

रूस और फ्रांस के नेताओं ने यूक्रेन परिस्थिति पर चर्चा की

cri2022-03-30 11:14:42

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 29 मार्च को फ्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन के साथ फोन पर बातचीत की। दोनों शीर्ष नेताओं ने यूक्रेन परिस्थिति और तूर्की में संपन्न नये दौर की रूस-यूक्रेन वार्ता पर विचार-विमर्श किया।

क्रेमलिन महल की वेबसाइट से मिली खबर के मुताबिक दोनों ने बातचीत में मानवाधिकार समस्या पर खास ध्यान दिया। पुतिन ने रूसी सेना द्वारा आपात मानवतावादी सहायता और आम नागरिकों के सुरक्षित बाहर निकलने के लिए उठाए गये कदमों का परिचय दिया। दोनों ने रूस द्वारा यूरोपीय संघ के देशों समेत कई देशों को प्राकृतिक गैस की सप्लाई करते समय रूसी रूबल से भुगतान देने के सवाल पर भी चर्चा की।

फ्रांसिसी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मैक्रोन ने बातचीत में पुतिन से दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल के नागरिकों से हटाने की बात कही। रूसी पक्ष ने इस पर विचार करके प्रतिक्रिया देने का वादा किया।

Close
Messenger Pinterest LinkedIn