हिन्दी

हथियारों की सप्लाई से यूक्रेन संकट बढ़ा रहे हैं अमेरिका और नाटो

cri2022-04-06 15:09:37

यूक्रेन संकट पैदा होने के बाद अमेरिका और नाटो लगातार यूक्रेन को हथियार दे रहे हैं ।इसके साथ ही वे रूस के खिलाफ प्रतिबंधों का विस्तार कर रहे हैं ।इससे अंतरराष्ट्रीय स्थिति अधिक जटिल और तनावपूर्ण हो रही है ।

जर्मन संसद के मौसम संरक्षण और ऊर्जा समिति के अध्यक्ष क्लोस अंस्ट ने कहा कि यूक्रेन को हथियार देने से सिर्फ युद्ध का समय बढ़ेगा। इससे युद्ध खत्म नहीं होगा।

भारत की अंतरराष्ट्रीय मुद्दे की विशेषज्ञ स्वास्ति राव ने कहा कि अमेरिका और नाटो साफ समझते हैं कि यूक्रेन युद्ध में वे नाटो की थल सेना नहीं भेजेंगे और सिर्फ यूक्रेन को अधिक हथियार प्रदान करेंगे ।समग्र स्थिति के लाभार्थी तो लॉकहीड मार्टिन जैसी अंतरराष्ट्रीय हथियार कंपनियां हैं ।क्योंकि हमने देखा है कि ऐसी कंपनियों के शेयरों की कीमतें तेजी बढ़ रही हैं ।शेयर बाजार पर उनका प्रदर्शन बढ़िया है ।

Close
Messenger Pinterest LinkedIn