हिन्दी

अमेरिका ने गुपचुप तरीके से लॉन्च की हाइपर-सोनिक मिसाइल

cri2022-04-06 18:49:26

अमेरिकी रक्षा उन्नत अनुसंधान परियोजना एजेंसी ने 5 अप्रैल को कहा कि अमेरिका ने हाल ही में एक हाइपर-सोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।

सीएनएन के अनुसार, अमेरिका ने मार्च के मध्य में मिसाइल लॉन्च की और रूस के साथ बढ़ते तनाव से बचने के लिए इसे दो सप्ताह तक गुप्त रखा।

गौरतलब है कि अमेरिका ने एक वाहक विमान से लॉकहीड मार्टिन मिसाइल लॉन्च की। मिसाइल ने लगभग 20,000 मीटर की ऊँचाई पर, और 300 समुद्री मील (लगभग 556 किलोमीटर) से अधिक की दूरी पर माच-5 से अधिक गति से उड़ान भरी।

यह अमेरिकी हाइपर-सोनिक वायु-श्वास हथियार अवधारणा परियोजना का दूसरा सफल प्रक्षेपण है।

Close
Messenger Pinterest LinkedIn