हिन्दी

चीन और मंगोलिया के विदेश मंत्रियों के बीच फोनवार्ता

cri2022-04-08 16:50:32

चीनी स्टेड कौंसूलर एवं विदेश मंत्री वांग यी ने 7 अप्रैल को मंगोलिया के विदेश मंत्री बटमुंख बत्सेत्सेग के साथ फ़ोन पर बातचीत की। इस दौरान वांग यी ने कहा कि कुछ समय पहले, मंगोलियाई प्रधान मंत्री लवसनमराय ओयुन-एर्डिन ने पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए चीन की विशेष यात्रा की थी। यात्रा के दौरान उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधान मंत्री ली खछ्यांग से अलग-अलग दौर पर मुलाकात कर महत्वपूर्ण सहमति बनायी है, जिससे द्विपक्षीय संबंधों के विकास के लिए नई प्राण शक्ति प्रदान की गई है।

वांग यी ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्थिति जितनी अधिक अशांत है, चीन और मंगोलिया को करीबी पड़ोसियों के रूप में संबंध मजबूत करना, आपसी विश्वास को बढ़ाना और आपसी सहयोग को गहन करना चाहिए।

उधर, बटमुंख बत्सेत्सेग ने वांग यी के शब्दों को प्रतिध्वनित करते हुए कहा कि मंगोलिया दोनों देशों के नेताओं द्वारा बनाई गई महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, विभिन्न स्तरों पर घनिष्ठ आदान-प्रदान करने और विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करने के लिए चीन के साथ काम करने के लिए तैयार है।

फिर वांग यी ने कहा कि अच्छे पड़ोसियों और दोस्तों के रूप में, चीन और मंगोलिया हमेशा एक साथ कठिनाइयों को दूर करते रहे हैं। चीन मंगोलिया के साथ सहयोग को मजबूत करने और मंगोलिया के आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।

वांग यी ने कहा कि हाल ही में, चीन और मंगोलिया के बीच "हरित गलियों" को फिर से खोल दिया गया है। जिससे रेलवे परिवहन, सड़क परिवहन, सीमा शुल्क निकासी और ऊर्जा एवं खनिज आदि क्षेत्रों में व्यापार और सहयोग में सकारात्मक प्रगति प्राप्त हुई है। चीन चीन-रूस-मंगोलिया आर्थिक गलियारे के निर्माण में तेजी लाने और चीन और मंगोलिया के बीच रेलवे लाइनों की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए मंगोलिया के साथ काम करने को ईच्छुक है।

दोनों पक्षों ने संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा करने, बाहरी हस्तक्षेप से बचने और द्विपक्षीय संबंधों के स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ावा देने में एक-दूसरे का दृढ़ता से समर्थन जारी रखने पर सहमति बनी हुई है। इसके अलावा दोंनों पक्षों ने बहुपक्षीय मामलों, यूक्रेन संकट जैसे अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रिय विषयों पर भी विचार-विमर्श किया।

Close
Messenger Pinterest LinkedIn