हिन्दी

जी-7, यूरोपीय संघ और नाटो के नेताओं ने बुलायी यूक्रेन मुद्दे पर बैठक

cri2022-04-20 10:40:06

जी-7 समूह, यूरोपीय संघ और नाटो के नेताओं ने 19 अप्रैल को यूक्रेन के मसले पर वीडियो बैठक बुलायी।

इटली के प्रधानमंत्री भवन द्वारा 19 अप्रैल की रात को जारी बयान के मुताबिक, वीडियो बैठक में इतालवी प्रधानमंत्री, अमेरिकी राष्ट्रपति, ब्रिटिश प्रधानमंत्री, कनाडा के प्रधानमंत्री, फ्रांसीसी राष्ट्रपति, जर्मन चांसलर, जापानी प्रधानमंत्री, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष, नाटो के महासचिव, पोलैंड के राष्ट्रपति और रोमानिया के राष्ट्रपति आदि ने हिस्सा लिया।

बयान में कहा गया कि सभी नेताओं ने यूक्रेन मसले के प्रति गहरी चिंता प्रकट की और माना कि यथाशीघ्र ही युद्धविराम करने की बड़ी आवश्यकता है। वे आवश्यक कदम उठाकर यूक्रेन के साथ घनिष्ट समन्वय करेंगे और रूस के खिलाफ और ज्यादा पाबंदी लगाएंगे। साथ ही उन्होंने विविध माध्यमों से ऊर्जा का आयात करने और रूस से ऊर्जा सप्लाई की निर्भरता को कम करने का वादा दोहराया।

Close
Messenger Pinterest LinkedIn