हिन्दी

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक विश्व को एकजुट करने में निभाएगा अहम भूमिका

cri2022-02-04 15:31:29

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख ने एथलीटों को बताया कि सिर्फ एकजुटता से ही हम अधिक तेज चल सकेंगे, हमारा लक्ष्य अधिक ऊंचा होगा और हम अधिक मजबूत होंगे। 4 फरवरी की रात शुरू होने वाला पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक अवश्य ही विश्व में एकता की शक्ति डालेगा।

लगभग 90 देशों व क्षेत्रों के लगभग 3 हजार एथलीट पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक में भाग ले रहे हैं ।पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक में इवेंटों और स्वर्ण पदकों की संख्या दोनों इतिहास में सर्वाधिक होगी ।पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक शांति ,मित्रता और एकता की भावना से पूरे विश्व को एकजुट करेगा।

उल्लेखनीय बात है कि वर्ष 2008 और 2022 के आयोजन से पेइचिंग विश्व में पहला दोहरा ओलंपिक मेजबान शहर बन गया है। इसके अलावा वर्तमान शीतकालीन ओलंपिक चीन के सबसे महत्वपूर्ण त्योहार वसंत त्योहार के दौरान आयोजित हो रहा है,इससे विदेशी एथलीट और कर्मचारी चीनी वसंत त्योहार की परंपरा व रीति-रिवाज को महसूस भी कर सकते हैं ।

कोविड महामारी के बीच पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के योजनानुसार आयोजन से चीन की विश्व एकता को बढ़ाने की जिम्मेदारी जाहिर हुई है ।पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक वास्तव में खेल भावना से विश्व को एकजुट करने का असाधारण मंच है और मानवता के साझे भविष्य के निर्माण का जीवित अभ्यास भी ।हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने विश्वास के साथ कहा कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक विश्व शांति बढ़ाने का बूस्टर बनेगा।

व्यापक लोगों की प्रतीक्षा है कि वैश्विक एकता को मजबूत करने वाला पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक महामारी से गुजर रहे विश्व को जीवंत शक्ति प्रदान करेगा।

Close
Messenger Pinterest LinkedIn