हिन्दी

चीन को अंतरराष्ट्रीय बाजार से अनाज की जमाखोरी की जरूरत नहीं- चीनी विदेश मंत्रालय

criPublished: 2022-05-27 18:41:57
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

कुछ पश्चिमी देशों द्वारा प्रसारित अंतर्राष्ट्रीय बाजार से चीन का अनाज की जमाखोरी करने की बात के प्रति चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 27 मई को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि चीन को अपनी शक्ति से चीनियों को पर्याप्त खाना दिलाने की शर्त ,क्षमता और विश्वास है ।चीन को अंतरराष्ट्रीय बाजार में जाकर जमाखोरी करने की जरूरत नहीं है ।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन सरकार हमेशा खाद्यान्न सुरक्षा को महत्व देती आयी है ।वर्ष 2021 तक चीन के अनाज का पैदावार लगातार 7साल तक 6खरब 50 अरब किलोग्राम के ऊपर बना रहा ।चीन विश्व का सबसे बड़ा अनाज उत्पादक और तीसरा सबसे बड़ा अनाज निर्यातक है ।

प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय अनाज सप्लाई चेन तंग है ।चीन विभिन्न देशों से समान जिम्मेदारी उठाकर अनाज का स्थिर उत्पादन करने के साथ सप्लाई की सुगमता को सुनिश्चित करने और अनाज का किफायती प्रयोग करने की मांग करता है ताकि वैश्विक अनाज सुरक्षा बनाए रखी जाए ।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn