हिन्दी

चीन ने अमेरिकी विदेश मंत्री के चीन संबंधी बयान का खंडन किया

criPublished: 2022-05-27 18:47:31
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 27 मई को नियमित प्रेस वार्ता में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन के हालिया चीन संबंधी बयान का खंडन किया ।प्रवक्ता ने कहा कि तथाकथित चीनी खतरे का इस्तेमाल कर ब्लिंकेन ने चीन की देश-विदेश नीति पर कलंक लगाया । इसका उद्देश्य झूठ फैलाकर चीन के विकास को दबाकर अमेरिकी प्रभुत्व और बल-राजनीति की सुरक्षा करना है । चीन इसके प्रति जबरदस्त असंतोष और डटकर विरोध करता है ।

प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका तथाकथित चीनी खतरे के प्रचार से अपनी समस्या का समाधान नहीं कर सकता ।इसके उल्टे अमेरिका विश्व को खतरनाक घाटी की ओर ले जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि चीनी कूटनीति शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पांच सिद्धांतों का पालन करती है और सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंध स्थापित करने में लगी है और दूसरों पर अपनी इच्छा थोपने का विरोध करती है ।तथाकथित धमकी देने की कूटनीति का आरोप चीन पर नहीं लगाया जा सकता ।अमेरिका ने ही धमकी देने की कूटनीति रची ।वह इस शब्द का पर्याय है ।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn