हिन्दी

शी चिनफिंग ने चीनी भूवैज्ञानिक कर्मचारियों को जवाबी पत्र भेजा

criPublished: 2022-10-05 16:24:21
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 2 अक्तूबर को शानतोंग प्रांत के भूविज्ञान और खान ब्यूरो के छठे ग्रुप के सभी कर्मचारियों को पत्र का जवाब दिया। शी चिनफिंग ने श्रेष्ठ परंपरा आगे बढ़ाते हुए खनिज अन्वेषण का काम अच्छे से करने की उम्मीद जताई।

शी चिनफिंग ने कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी भूवैज्ञानिकों ने मेहनत से काम किया और खान की खोज में भरपूर सफलता प्राप्त की। इससे चीन के भूवैज्ञानिकों की जिम्मेदारी जाहिर हुई।

शी चिनफिंग ने कहा कि खनिज संसाधन आर्थिक और सामाजिक विकास का महत्वपूर्ण सामग्री आधार है। खनिज संसाधन की खोज और विकास देश के विकास और सुरक्षा से संबंधित है। आशा है कि सभी कर्मचारी देशभक्ति, नवाचार और मेहनत की श्रेष्ठ परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हरित विकास की विचारधारा का कार्यांवयन करके अन्वेषण और प्रौद्योगिकी नवाचार बढ़ाएंगे, ताकि देश की ऊर्जा सुरक्षा और आधुनिक समाजवादी देश के चौतरफा निर्माण में नया योगदान दिया जा सके।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn