तिब्बत का ध्यान रखते हैं चीनी राष्ट्रपति
इन दिनों तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में विभिन्न जातियों के लोग अपने पारंपरिक त्योहार तिब्बत नववर्ष की खुशियां मना रहे हैं। तिब्बती नववर्ष तिब्बती पंचांग के अनुसार पहले महीने का प्रथम दिन से पंद्रहवें दिन तक जारी है। इस वर्ष तिब्बती नववर्ष 21 फरवरी से शुरु हुआ।
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस (नवंबर 2012) के बाद से चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग तिब्बत के विकास पर बहुत महत्व देते हैं और तिब्बती लोगों का ख्याल रखते हैं। उन्होंने कई बार तिब्बत में विभिन्न जातियों के लोगों के साथ पत्राचार किया और संबंधित पक्षों को बधाई पत्र भेजे। साथ ही, उन्होंने तीन बार तिब्बत स्वायत्त प्रदेश का निरीक्षण दौरा किया, और स्थानीय लोगों के साथ स्नेहपूर्ण बातचीत की।
अगस्त 2017 में, शी चिनफिंग ने दूसरे छिंगहाई-तिब्बत पठार पर दूसरी व्यापक वैज्ञानिक जांच के शुभारंभ पर बधाई पत्र भेजा और बल देते हुए कहा कि छिंगहाई-तिब्बत पठार के सतत विकास को बढ़ावा दिया जाए, वैश्विक पारिस्थितिक पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाए, और दुनिया की आखिरी स्वच्छ भूमि की रक्षा की जाए।
अक्तूबर 2018 में, शी चिनफिंग ने पश्चिमोत्तर चीन के शैनशी प्रांत के श्येनयांग शहर में स्थित शीचांग मिनज़ू यूनिवर्सिटी यानी तिब्बत जातीय विश्वविद्यालय की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ पर बधाई पत्र भेजा और जातीय एकता, प्रगति और शिक्षा को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से आशा जतायी कि वे चीनी राष्ट्र की उत्कृष्ट पारंपरिक संस्कृति को विरासत में ग्रहण करते हुए आगे विकास करेंगे, और जातीय एकता की रक्षा करेंगे।
जून 2019 में, शी चिनफिंग ने आयोजित "चीन तिब्बत विकास मंच" को बधाई पत्र भेजकर आशा व्यक्त की कि तिब्बत विकास के अवसरों को जब्त करेगा, सुंदर और सुखी तिब्बत का निर्माण करेगा, उत्कृष्ट पारंपरिक संस्कृति को समृद्ध करेगा, पठारी पारिस्थितिक पर्यावरण की रक्षा करेगा, अधिक सक्रिय खुली नीति को लागू करेगा, व्यापक विदेशी आदान-प्रदान और सहयोग करेगा, और नए युग में तिब्बत के विकास की नई तस्वीर बनाएगा।