हिन्दी

ली छांग ने कतर के प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुर्रहमान अल थानी को बधाई संदेश भेजा

criPublished: 2023-03-19 19:21:30
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

चीनी प्रधानमंत्री ली छांग ने 17 मार्च को मोहम्मद बिन अब्दुर्रहमान अल थानी को संदेश भेजकर उन्हें कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री बनने की बधाई दी।

ली छांग ने बधाई संदेश में कहा कि हाल के कई वर्षों में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और कतर के अमीर(राजा) तमीम बिन हमद अल थानी के नेतृत्व में चीन-कतर संबंधों का बड़ा विकास हुआ है। गत वर्ष दिसंबर में शी चिनफिंग ने पहले चीन-अरब देशों के शिखर सम्मेलन में तमीम से सफलतापूर्वक भेंट की। दोनों ने अगले चरण में चीन-कतर संबंधों के विकास पर नयी महत्वपूर्ण सहमति प्राप्त की। चीन सरकार चीन-कतर संबंधों के विकास पर बड़ा ध्यान देती है, और कतर के साथ दोनों देशों के नेताओं द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण सहमतियों को लागू करना चाहता, और चीन-कतर रणनीतिक साझेदार संबंधों में नयी प्रगति हासिल करने को बढ़ावा देना चाहता है।

चंद्रिमा

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn