हिन्दी

छिन कांग ने पापुआ न्यू गिनी और डोमिनिका के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की

criPublished: 2023-03-31 11:01:43
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने 30 मार्च को दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत के बोआओ शहर में आयोजित बोआओ एशिया मंच पर क्रमशः पापुआ न्यू गिनी के विदेश मंत्री जस्टिन टकाचेंको और डोमिनिका के विदेश मंत्री विन्स हेंडरसन के साथ मुलाकात की।

टकाचेंको से मुलाकात के दौरान छिन कांग ने कहा कि चीन पापुआ न्यू गिनी के एक-चीन सिद्धांत के दृढ़ पालन की सराहना करता है, "बेल्ट एंड रोड" पहल और "कनेक्टिंग पापुआ न्यू गिनी" रणनीति के एकीकरण को गहरा करने के लिए तैयार है, एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक में शामिल होने के लिए पापुआ न्यू गिनी का स्वागत है और एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग और प्रशांत द्वीप समूह फोरम जैसे ढांचे में पापुआ न्यू गिनी के साथ सहयोग को मजबूत करने के लिए इच्छुक है।

मुलाकात में टकाचेंको ने पापुआ न्यू गिनी के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए चीन द्वारा किए गए मजबूत समर्थन का आभार व्यक्त किया और कहा कि पापुआ न्यू गिनी चीन के साथ संबंधों को गहरा करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है और अर्थव्यवस्था, व्यापार, शिक्षा, मानविकी आदि क्षेत्रों में चीन के साथ आदान-प्रदान व सहयोग को और मजबूत करने को तैयार है।

उधर, डोमिनिका के विदेश मंत्री हेंडरसन के साथ मुलाकात के दौरान छिन कांग ने कहा कि चीन कृषि, महासागर, जलवायु परिवर्तन और मानव संसाधन विकास जैसे क्षेत्रों में डोमिनिका के साथ सहयोग का विस्तार करने, मानविकी आदान-प्रदान, बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और चीन-डोमिनिया संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाने को तैयार है। साथ ही, चीन वैश्विक विकास पहल के लिए डोमिनिका के समर्थन की सराहना करता है और वैश्विक सभ्यता पहल में डोमिनिका की सक्रिय भागीदारी का स्वागत करता है।

हेंडरसन ने कहा कि डोमिनिका एक-चीन सिद्धांत का पालन करता है और डोमिनिका और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने को तैयार है। डोमिनिका वैश्विक सभ्यता पहल का समर्थन करता है और इस में भाग लेना चाहता है।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn