हिन्दी

चीनी विशेषता वाली समाजवादी विचारधारा एक संपूर्ण वैज्ञानिक व्यवस्था:शी चिनफिंग

criPublished: 2023-03-31 18:05:58
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो ने 30 मार्च को नये युग में शी चिनफिंग की चीनी विशेषता वाली समाजवादी विचारधारा के अध्ययन व कार्यांवयन पर चौथी सामूहिक बैठक की । सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने इस बैठक की अध्यक्षता की ।

शी ने इस बैठक में कहा कि नये युग में चीनी विशेषता वाली समाजवादी विचारधारा का अध्ययन व कार्यांवयन विकास का नया अध्याय जोड़ने की मूल मांग है। हमें पूरी पार्टी खासकर नेतृत्वकारी कार्यकर्ताओं का नये युग में चीनी विशेषता वाली समाजवादी विचारधारी सीखने को आगे बढ़ाना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि नये युग में चीनी विशेषता वाली समाजवादी विचारधारा सुधार ,विकास ,स्थिरता ,घरेलू व विदेशी नीति ,रक्षा ,पार्टी ,देश व सेना के शासन समेत विभिन्न पहलुओं को कवर करती है ,जो एक संपूर्ण वैज्ञानिक व्यवस्था है ।

उन्होंने कहा कि हमें इस विचारधारा के कार्यांवयन से चीनी आधुनिकीकरण को बढ़ाना ,आर्थिक व सामाजिक विकास में विभिन्न समस्याओं का समाधान करना और भारी निहित खतरों का निपटारा करना चाहिए ।

उन्होंने बल दिया कि सीपीसी के पोलित ब्यूरो के सदस्यों को इस शिक्षा अभियान में रोलमॉडल बनना चाहिए ।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn