हिन्दी

चीन की यात्रा करेंगे जापानी विदेश मंत्री हायाशी

criPublished: 2023-03-31 18:07:01
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 31 मार्च को हुई प्रेस वार्ता में घोषणा की कि चीनी स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री छिन कांग के निमंत्रण पर जापानी विदेश मंत्री हायाशी 1 से 2 अप्रैल तक चीन की यात्रा करेंगे ।

प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन और जापान एक दूसरे का महत्वपूर्ण पड़ोसी है ।दोनों देशों के संबंधों को स्वस्थ व स्थिर विकास बनाए रखना दोनों देशों और क्षेत्र के समान हित में है । चीनी पक्ष हायाशी की चीन यात्रा को महत्व देता है ।चीनी नेता हायाशी से मुलाकात करेंगे औऱ चीनी विदेश मंत्री छिन कांग हायाशी के साथ वार्ता करेंगे और द्विपक्षीय संबंध व समान चिंता वाले अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचारों का गहन आदान प्रदान करेंगे ।

प्रवक्ता ने कहा कि चीनी पक्ष दोनों देशों के नेताओं की अहम समानताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन के तहत इस साल चीन जापान शांति व मित्रता संधि की 45वीं वर्षगांठ का मौके पर संवाद मजबूत कर व्यावहारिक सहयोग गहराने ,मतभेद नियंत्रित करने और नये युग की मांग से मेल खाने वाले रचनात्मक व स्थिर चीन जापान संबंधों के निर्माण को बढ़ाने को तैयार है ।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn