हिन्दी

चीन विभिन्न देशों के उद्यमों के साथ चीनी बाजार और खुलेपन का लाभ साझा करने का इच्छुक

criPublished: 2023-05-26 18:35:07
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 26 मई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन का विकास विश्व से अलग नहीं हो सकता, साथ ही विश्व के विकास के लिये चीन की आवश्यकता भी है। चीन लगातार बाजारीकरण, कानून के शासन और भूमंडलीकरण वाला शानदार कारोबारी माहौल तैयार करेगा, और विभिन्न देशों के उद्यमों के साथ चीनी बाजार व खुलेपन का लाभ साझा करेगा।

साइबर हमले की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि पिछले साल से, चीन की साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने लगातार रिपोर्ट जारी की है, जिसमें चीन के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर अमेरिका सरकार के दीर्घकालिक साइबर हमलों का पर्दाफाश किया गया है। चीन अपने प्रमुख बुनियादी ढांचे की सुरक्षा को खतरे में डालने वाले सभी प्रकार के साइबर हमलों को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करना जारी रखेगा।

नाटो शिखर सम्मेलन की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि चीन इस बात पर ध्यान देता है कि जापानी प्रधानमंत्री जुलाई में नाटो शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। एशिया-प्रशांत क्षेत्र उत्तरी अटलांटिक के भौगोलिक दायरे में नहीं है। एशिया-प्रशांत में नाटो का पूर्व की ओर विस्तार क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बर्बाद करेगा।

ब्रिटिश सरकार द्वारा जारी तथाकथित "हांगकांग मुद्दे पर छमाही रिपोर्ट" की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि हांगकांग के चीन में वापस लौटने के बाद लगभग 26 वर्ष बीत चुके हैं। ब्रिटिश पक्ष अभी भी उपनिवेशवाद के पुराने सपने से नहीं जागा है। तथाकथित "हांगकांग मुद्दे पर छमाही रिपोर्ट" ने हांगकांग के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप किया है, और अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी नीति-नियमों का उल्लंघन किया है। चीन इसका कड़ा विरोध करता है।

चंद्रिमा

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn