हिन्दी

135वें कैंटन फेयर के चमकदार बिंदु

criPublished: 2024-04-11 14:03:41
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

वर्ष 1957 में स्थापित चीन अंतरराष्ट्रीय आयात-निर्यात मेला यानी कैंटन फेयर चीन में सबसे पुराना और सबसे बड़ा चतुर्मुखी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला है ,जो चीन की पहली प्रदर्शनी से ही विश्वविख्यात रहा है ।इस साल 15 अप्रैल से 5 मई तक 135वां कैंटन फेयर क्वांगचो में आयोजित होगा ।हाल ही में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कैंटन फेयर के आयोजक चीनी वैदेशिक व्यापार केंद्र के महानिदेशक छु शीच्या ने कहा कि कैंटन फेयर वैश्विक प्रभाव संपन्न अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और व्यापारिक समारोह है ।इस साल के फेयर के कई चमकदार बिंदु हैं और चीन की मुख्य भूमि के बाहर से आने वाले खरीदार व्यापारियों की संख्या में नयी वृद्धि होने की संभावना है ।

छु शीच्या ने बताया कि कैंटन फेयर में विभिन्न किस्मों की श्रेष्ठ वस्तुएं और हजारों व्यापारी मौजूद होंगे ।प्रदर्शक इस मेले के जरिये उच्च कुशलता से वैश्विक ग्राहकों से संपर्क व पहचान कर अंतरराष्ट्रीय बाजार का विस्तार कर सकते हैं ,जबकि खरीदार व्यापारी इस मेले से जल्दी से विश्वसनीय व्यापार साझेदार और स्थानीय बाजार से मेल खाने वाली वस्तुएं खोज सकते हैं ।

परिचय के अनुसार इस साल चीन के खुलेपन के विस्तार ,वीजा नीति के समायोजन ,अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों की तेज बहाली और वैश्विक व्यापार आकर्षित करने वाले सिलसिलेवार कदमों के साथ मेले की तैयारी में कई सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं ।अब तक सीमा के बाहर पंजीकृत खरीदार उद्यमियों की संख्या और क्वांगचो शहर के होटलों की बुकिंग में पिछले मेले की तुलना में स्पष्ट वृद्धि नजर आयी है ।इससे जाहिर है कि बाहरी खरीदार उद्यमियों की इस मेले में भाग लेने की मजबूत इच्छा है ।इस मार्च के अंत तक 93 हजार बाहरी खरीदार उद्यमियों ने पंजीकरण पूरा किया ।अब हर दिन पंजीकरण करने वाले उद्यमियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है । व्यवसायों के वर्गों की दृष्टि से देखा जाए ,इलेक्ट्रानिक व होम अप्लाइंस ,लाइटिंग व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ,औद्योगिक निर्माण ,उपहार व सजावट ,फैशन वस्तुओं के खरीदार उद्यमियों की संख्या शीर्ष पर है ।

12全文 2 下一页

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn