यूएन चीनी भाषा दिवस पर सीएमजी वीडियो उत्सव सफलतापूर्वक आयोजित
चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, जिनेवा में चीनी स्थाई कार्यालय, और स्विट्ज़रलैंड में स्थित अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में चीनी प्रतिनिधिमंडल ने 23 अप्रैल को संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर साल 2024 यूएन चीनी भाषा दिवस और चौथा सीएमजी वीडियो उत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान, सीएमजी महानिदेशक शन हाईश्योंग ने पेइचिंग से एक वीडियो भाषण देते हुए कहा कि इस वर्ष वीडियो उत्सव की थीम "युवा" है। इस मौके पर दुनिया भर में चीनी संस्कृति प्रेमियों का स्वागत करते हैं कि भाषा और वीडियो के माध्यम से संस्कृति को सेतु के रूप में आपसी संपर्क करेंगे। उम्मीद है कि अधिक विदेशी युवा चीन का दौरा करेंगे, नए युग में सच्चे, त्रि-आयामी और व्यापक चीन का अनुभव करेंगे। सीएमजी एक खुले मंच के रूप में हमेशा से दुनिया भर के युवाओं का स्वागत करता है।
वहीं, यूएन जिनेवा कार्यालय की महानिदेशक तातियाना वालोवाया ने कहा कि भाषा न केवल आदान-प्रदान का साधन है, बल्कि ज्ञान फैलने और लोगों को जोड़ने का पुल भी है। इस वर्ष सीएमजी के कार्यक्रम का विषय संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों से काफी मेल खाता है। संयुक्त राष्ट्र हमेशा युवाओं के नेतृत्व को बढ़ाने और उन्हें सुधार और विकास का सक्रिय प्रवर्तक बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इस कार्यक्रम में एक बार फिर चीनी भाषा और कला के आकर्षण और उनसे मिलने वाली शक्ति को महसूस किया जा सकता है।
उधर, जिनेवा में यूएन चीनी कार्यालय और स्विट्ज़रलैंड में स्थित अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि छन श्यू ने कहा कि वर्तमान दुनिया में विभिन्न संस्कृतियां, नस्लें, त्वचा के रंग, धर्म और सामाजिक व्यवस्थाएं एक साथ मौजूद हैं, विभिन्न देशों के लोग एक दूसरे से मिलते-जुलते साझा भविष्य वाला समुदाय बन गया है। हमें विभिन्न सभ्यताओं को समानता, सहिष्णुता और मित्रता के नजरिए से देखना चाहिए। अनेक संस्कृतियों के साथ प्रशंसा और आपसी सीख वाले दृष्टिकोण से व्यवहार करना चाहिए, और विभिन्न सभ्यताओं के बीच आपसी सम्मान और सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व को बढ़ावा देना चाहिए। छन श्यू को आशा है कि दुनिया भर के युवा लोग मानव जाति के साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए अधिक योगदान देंगे।
बता दें कि साल 2024 संयुक्त राष्ट्र चीनी भाषा दिवस पर चौथे सीएमजी वीडियो उत्सव ने दुनिया भर से "युवा" संबंधी वीडियो रचनाओं का अनुरोध किया। यह कार्यक्रम 19 मार्च से शुरू हुआ। अब तक, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, जापान, थाईलैंड, पोलैंड और अर्जेंटीना सहित 47 देशों और क्षेत्रों से कुल 1,009 रचनाएं प्राप्त हुई हैं। जूरी दल ने "सर्वश्रेष्ठ लघु वीडियो पुरस्कार", "सर्वश्रेष्ठ लोकप्रियता पुरस्कार" और "युवा सांस्कृतिक दूत विशेष पुरस्कार" सहित 8 श्रेणियों में 18 पुरस्कारों का चयन किया। कुछ विजेताओं को इस गर्मी में चीन की यात्रा करने का अवसर मिलेगा।
23 तारीख को आयोजित कार्यक्रम में 300 से अधिक अतिथियों ने भाग लिया, उनमें जिनेवा में बेल्जियम, जर्मनी, नीदरलैंड, ब्राजील और इराक सहित 50 से अधिक देशों के स्थाई प्रतिनिधि, युवा राजनयिक, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और संस्थाओं के अधिकारी शामिल हुए।
लोकप्रिय कार्यक्रम
स्वर्णिम चीन के रंग
पश्चिम की तीर्थ यात्रा
चीनी कहानी
रेडियो प्रोग्राम
Links
Xinhua
China Daily
China.org.cn
Tibet.cn
Chinese Embassy
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040