पेइचिंग: चीनी और पाकिस्तानी विदेश मंत्रियों के बीच रणनीतिक वार्ता
चीनी विदेश मंत्री वांग यी और पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने 15 मई को चीन की राजधानी पेइचिंग में 5वीं चीन-पाकिस्तान विदेश मंत्री रणनीतिक वार्ता आयोजित की।
वार्ता के दौरान, वांग यी ने कहा कि चीन और पाकिस्तान सदाबहार रणनीतिक सहयोगी साझेदार हैं। लंबे समय से, पाकिस्तान ने एक-चीन सिद्धांत का दृढ़ता से पालन किया है और चीन के मूल हितों से संबंधित मुद्दों पर चीन का समर्थन किया है। चीन ने हमेशा राष्ट्रीय संप्रभुता, प्रादेशिक अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा करने और अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में पाकिस्तान का दृढ़ता से समर्थन किया है। वांग यी का मानना है कि नई सरकार के नेतृत्व में पाकिस्तान राजनीतिक एकता, सामाजिक स्थिरता, नियंत्रित सुरक्षा और सतत विकास के एक नए चरण में प्रवेश करेगा।
वांग यी ने यह भी कहा कि चीन दोनों देशों के नेताओं द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति को पूरी तरह से लागू करने और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के "उन्नत संस्करण" के विकास को आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान के साथ सहयोग करने को तैयार है। साथ मिलकर, दोनों देश अपनी हर मौसम की रणनीतिक सहयोग साझेदारी को उच्च गुणवत्ता, बढ़ी हुई सुरक्षा और अधिक स्थिरता की विशेषता वाले एक नए चरण में आगे बढ़ाएंगे। वे नए युग में साझा भविष्य वाले मजबूत चीन-पाकिस्तान समुदाय की स्थापना के लिए भी मिलकर काम करेंगे।
वार्ता में इशाक डार ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान चीन के साथ अपने संबंधों को अपनी विदेश नीति के लिए मौलिक मानता है। चीन के मूल हितों से संबंधित मामलों पर पाकिस्तान चीन का पूर्ण समर्थन करता है और एक-चीन सिद्धांत का समर्थन करता है। पाकिस्तान का लक्ष्य विभिन्न क्षेत्रों में चीन के साथ व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करना है और वह पाकिस्तान में चीनी कर्मियों और संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
लोकप्रिय कार्यक्रम
स्वर्णिम चीन के रंग
पश्चिम की तीर्थ यात्रा
चीनी कहानी
रेडियो प्रोग्राम
Links
Xinhua
China Daily
China.org.cn
Tibet.cn
Chinese Embassy
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040