वांग यी और लाओस के उप प्रधानमंत्री की मुलाकात
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 25 जुलाई को वियनतियाने में लाओस के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री सेलुमक्से कोमासिथ के साथ मुलाकात की।
इस मौके पर वांग यी ने कहा कि उच्च स्तरीय आपसी विश्वास और आपसी सहायता चीन और लाओस के साझे भाग्य वाले समुदाय की विशेषता है। दोनों पार्टियों और दोनों देशों के सर्वोच्च नेताओं के मार्गदर्शन में चीन-लाओस साझे भाग्य वाले समुदाय के निर्माण में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुईं। यह जनता की इच्छा के अनुरूप है और युग के रुझान के अनुरूप भी है।
वांग यी ने आगे कहा कि चीन हमेशा लाओस के साथ संबंधों के विकास को प्राथमिकता देता है। चीन अपनी राष्ट्रीय स्थिति के अनुरूप समाजवादी रास्ते पर बढ़ाने में लाओस का समर्थन करता है। चीन लाओस के साथ आपसी रणनीतिक विश्वास और आपसी लाभ वाला सहयोग बढ़ाना चाहता है, ताकि विकास के अवसर साझा किये जा सकें।
वांग यी ने यह भी कहा कि नयी स्थिति में चीन और लाओस को रणनीतिक जुड़ाव और समन्वय मजबूत करना चाहिए। चीन लाओस को 20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के तीसरे पूर्णाधिवेशन की भावना और सुधार को समग्र तौर पर गहराने के नये कदम का व्यापक परिचय देना चाहता है, ताकि एक साथ शासन क्षमता बढ़ सके।
वहीं, सेलुमक्से कोमासिथ ने कहा कि चीन के समर्थन के बिना लाओस का विकास नहीं हो सकता। लाओस चीन के साथ मजबूत मित्रता को मूल्यवान समझता है और चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग बढ़ाना चाहता है।
दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय सहयोग पर भी विचार-विमर्श किया। मुलाकात के बाद दोनों नेता शिक्षा और चिकित्सा आदि सहयोग दस्तावेजों के हस्ताक्षर समारोह में उपस्थित हुए।
लोकप्रिय कार्यक्रम
स्वर्णिम चीन के रंग
पश्चिम की तीर्थ यात्रा
चीनी कहानी
रेडियो प्रोग्राम
Links
Xinhua
China Daily
China.org.cn
Tibet.cn
Chinese Embassy
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040