हिन्दी

चीनी पैरालंपिक खेल प्रतिनिधिमंडल दो बैचों में पेरिस के लिए रवाना

criPublished: 2024-08-21 20:01:58
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

21 अगस्त की सुबह, चीनी पैरालंपिक खेल प्रतिनिधिमंडल के सदस्य दो बैचों में पेरिस के लिए रवाना हुए।

2024 पेरिस पैरालंपिक खेलों के लिए चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल में कुल 516 लोग शामिल हैं। इनमें से 284 एथलीट हैं। 2024 पेरिस पैरालंपिक खेलों में ये एथलीट तीरंदाजी, ट्रैक और फील्ड, बैडमिंटन, बोशिया(boccia), कैनोइंग, साइकिलिंग, ब्लाइंड फुटबॉल, ब्लाइंड गोलबॉल, ब्लाइंड जूडो, वेटलिफ्टिंग, रोइंग, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, सिटिंग वॉलीबॉल, व्हीलचेयर बास्केटबॉल, व्हीलचेयर तलवारबाजी और व्हीलचेयर टेनिस आदि 19 विभिन्न खेलों की 302 प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

लोकप्रिय कार्यक्रम

स्वर्णिम चीन के रंग

12全文 2 下一页

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn