हिन्दी

10 अक्तूबर से शिनच्यांग का डुखू राजमार्ग बंद

criPublished: 2024-10-10 18:44:34
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के परिवहन विभाग के मुताबिक, हाल के मौसम संबंधी पूर्वानुमान के अनुसार, डुखू राजमार्ग पर तापमान 0 डिग्री से नीचे चला गया है। ऐसे में परिवहन विभाग ने 10 अक्टूबर को रात 8 बजे से जी217 हाइवे के डुखू राजमार्ग पर इस सर्दियों में यातायात को अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय किया है।

1 जून को डुखू राजमार्ग खुलने के बाद से, यहां से गुजरने वाले वाहनों और लोगों की कुल संख्या क्रमशः 37.2 लाख और 70.5 लाख से अधिक पहुंची।

बताया जाता है कि थ्येनशान पर्वत में बर्फबारी आदि के कारण डुखू राजमार्ग के बंद रहने की अवधि अपेक्षाकृत लंबी होती है, जिस पर यातायात की अवधि हर जून के मध्य से अक्तूबर की शुरुआत तक आम तौर पर होती है। डुखू राजमार्ग के बंद होने के दौरान, रखरखाव कार्यकर्ता राजमार्ग की भूवैज्ञानिक आपदाओं पर लक्षित रखरखाव को लागू करते हैं और आपात बचाव की तैयारी करते हैं।

123全文 3 下一页

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn