हिन्दी

सीआईआईई खिड़की ही नहीं, पुल भी है

criPublished: 2024-11-08 14:32:53
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

सातवां चीन अंतर्राष्ट्रीय आयात मेला (सीआईआईई) चीन के शांगहाई शहर में आयोजित हो रहा है। वर्तमान मेले में 129 देशों और क्षेत्रों के करीब 3,500 उद्यम हिस्सा ले रहे हैं। उनमें विश्व टॉप 500 कंपनियों और अग्रणी कंपनियों की संख्या 297 है। कई देशों के लगभग 800 खरीदारी समूह भी मेले में मौजूद हैं। इन सब संख्याओं का मेले के इतिहास में एक नया रिकार्ड है।

सीआईआईई का आकर्षण इतना मजबूत क्यों है। इसकी कुंजी खुलापन और सहयोग है। आयात के विषय पर दुनिया का पहला राष्ट्रीय मेला होने के नाते सीआईआईई का आयोजन वर्ष 2018 से शुरू हुआ और हर साल इसे आयोजित किया जाता है। सीआईआईई चीन के लिये नये युग में उच्च स्तरीय खुलेपन बढ़ाने का महत्वपूर्ण मंच बन गया है।

उच्च स्तरीय खुलापन बढ़ाने पर चीन का दृढ़ संकल्प इन आंकड़ों से देखा जा सकता है- एक वर्ष के आधार पर पहले सीआईआईई में इरादा लेन-देन की कुल मात्रा 57 अरब 83 करोड़ अमेरिकी डॉलर रही। वहीं दूसरे सीआईआईई के दौरान यह संख्या एकदम 71 अरब 13 करोड़ डॉलर तक बढ़ी और तीसरे सीआईआईई में लेन-देन की मात्रा 72 अरब 62 करोड़ डॉलर पहुंची। कोविड-19 महामारी आदि कारणों से चौथे सीआईआईई में लेन-देन की मात्रा में कमी आई और 70 अरब 72 करोड़ डॉलर रही। उसके बाद लेन-देन की मात्रा फिर से बढ़ी। पांचवें सीआईआईई के दौरान यह संख्या 73 अरब 52 करोड़ डॉलर थी और छठे सीआईआईई में 78 अरब 41 करोड़ डॉलर तक बढ़ी।

वर्तमाम मेले में दुनिया भर के प्रदर्शक अपने श्रेष्ठ उत्पाद लेकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। 400 से ज्यादा उत्पादों को विश्व, एशिया या देश के स्तर पर लांच किया जाएगा। हमें पक्का विश्वास है कि सातवें सीआईआईई में इरादा लेन-देन की मात्रा नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगी। इससे चीन के बाज़ार पर वैश्विक उद्यमों का भरोसा दिखाया जाएगा।

12全文 2 下一页

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn