हिन्दी

कोप 29 का चीनी मंडप कार्यक्रम शुरू

criPublished: 2024-11-12 11:07:18
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कोप 29) का चीनी मंडप कार्यक्रम 11 नवंबर को शुरू हुआ। इसके लिए पारिस्थितिक सभ्यता और सुंदर चीन का कार्यान्वयन शीर्षक साइड इवेंट उसी दिन सुबह अज़रबैजान के बाकू ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित हुई।

इस मौके पर कोप 29 के चीनी प्रतिनिधिमंडल के नेता, पारिस्थितिक पर्यावरण मंत्रालय के उप प्रमुख चाओ यिंगमिन ने कहा कि चीन सरकार पारिस्थितिक सभ्यता के निर्माण को प्राथमिकता देती है। कार्बन उत्सर्जन व प्रदूषण कम करने और हरित क्षेत्र का विस्तार करने से चीन ने विश्व प्रसिद्ध पारिस्थितिक चमत्कार और हरित विकास का चमत्कार किया। चीन सक्रियता से जलवायु परिवर्तन के मुकाबले में राष्ट्रीय रणनीति लागू करता है और आर्थिक व सामाजिक विकास का हरित परिवर्तन बढ़ाता है।

चाओ यिंगमिन ने यह भी कहा कि जटिल और बदलती अंतर्राष्ट्रीय स्थिति के सामने चीन जलवायु परिवर्तन के मुकाबले के लिए बहुपक्षीय प्रक्रिया में सक्रियता और रचनात्मक से भाग लेगा। चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ आपसी राजनीतिक विश्वास मजबूत कर सहयोग बढ़ाना चाहता है, ताकि एक साथ समृद्धि, स्वच्छ और सुंदर दुनिया का निर्माण किया जा सके।

लोकप्रिय कार्यक्रम

स्वर्णिम चीन के रंग

पश्चिम की तीर्थ यात्रा

चीनी कहानी

रेडियो प्रोग्राम

Links

Xinhua

China Daily

China.org.cn

Tibet.cn

Chinese Embassy

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.

16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn