वैश्विक शासन और "ग्लोबल साउथ" के विकास के लिए चीन ने साझा किया अपना ज्ञान
ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग 17 से 21 नवंबर तक रियो डी जनेरियो में जी20 के 19वें शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और ब्राजील की राजकीय यात्रा करेंगे।
विश्व आर्थिक मंदी और वैश्विक चुनौतियां आने की स्थिति में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय शी चिनफिंग की रियो डी जनेरियो यात्रा पर बड़ा ध्यान दे रहा है। दुनिया को उम्मीद है कि वैश्विक शासन, अनवरत विकास और "ग्लोबल साउथ" में पुनरोत्थान बढ़ाने में चीन अपना ज्ञान और प्रस्ताव देगा।
वर्तमान जी20 शिखर सम्मेलन का विषय न्यायपूर्ण दुनिया और अनवरत ग्रह का निर्माण करना है। वर्ष 2013 से शी चिनफिंग ने कई बार जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने जी20 सहयोग और विश्व अर्थव्यवस्था की मजबूत, अनवरत, संतुलित व समावेशी वृद्धि बढ़ाने के लिये सिलसिलेवार भाषण दिये। इससे दुनिया के विकास के सामने मौजूद बड़ी वस्तुगत समस्याओं के निपटारे और विश्व आर्थिक शासन में सुधार के लिये दिशा दी गयी।
शी चिनफिंग ने कहा कि जी20 के सदस्यों को साझे हित वाले समुदाय और साझे भविष्य वाले समुदाय की अवधारणा स्थापित कर अच्छे दोस्त और अच्छे साझेदार बनना चाहिए, ताकि एक दूसरे को बढ़ावा दिया जाए और समान जीत हो सके।
शी चिनफिंग ने तीन साल पहले विश्व विकास पहल पेश की। 100 से अधिक देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने इसका समर्थन किया। चीन ने विभिन्न पक्षों के साथ 1,100 से अधिक सहयोग परियोजनाएं शुरू कीं। संयुक्त राष्ट्र के 2030 के सतत् विकास एजेंडे के कार्यान्वयन में चीन ने अपना ज्ञान दिया। इससे “वैश्विक दक्षिण” देशों को लाभ पहुंचा।
जी20 के सदस्यों में मुख्य विकसित आर्थिक शक्तियों के साथ नवोदित बाजार भी हैं। सबसे बड़ा विकासशील देश और “वैश्विक दक्षिण” देशों में से एक होने के नाते चीन जी20 के ज़रिये अंतर्राष्ट्रीय मालमों में “वैश्विक दक्षिण” देशों की आवाज़ और प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहता है।