सीएमजी और ब्राजील के ध्वजवाहक मीडिया समूह के बीच सहयोग ज्ञापन संपन्न
चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) और ब्राजील के ध्वजवाहक मीडिया समूह ने 18 नवंबर को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में सहयोग ज्ञापन संपन्न किया। दोनों पक्षों ने कार्यक्रम उत्पादन, नये तकनीक के प्रयोग और कार्मिकों के आदान-प्रदान में सहयोग करने पर सहमति कायम की। सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग और ध्वजवाहक मीडिया समूह के अध्यक्ष जोआओ कार्लोस साद ने दोनों पक्षों की ओर से सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
इस मौके पर शन हाईश्योंग ने कहा कि सीएमजी का महत्वपूर्ण साझेदार होने के नाते ब्राजील के ध्वजवाहक मीडिया समूह ने सीएमजी के साथ घनिष्ठ सहयोग किया। जी20 का 19वां शिखर सम्मेलन ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित हुआ। इस साल चीन और ब्राजील के बीच राजनयिक सम्बंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ भी है। इसके अवसर पर सीएमजी और ध्वजवाहक मीडिया समूह ने सहयोग ज्ञापन संपन्न किया। सीएमजी को आशा है कि ध्वजवाहक मीडिया समूह के साथ व्यापक सहयोग मजबूत किया जाएगा और चीन-ब्राजील सम्बंधों के विकास में मीडिया का योगदान किया जाएगा।
वहीं, साद ने कहा कि हाल के वर्षों में ध्वजवाहक मीडिया समूह और सीएमजी के बीच सहयोग में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुईं। सीएमजी के कार्यक्रमों के ज़रिये लैटिन अमेरिकी लोगों को चीन समझने का मौका मिला। ध्वजवाहक मीडिया समूह सीएमजी के साथ सहयोग मजबूत करना चाहता है, ताकि ब्राजील और चीन के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ सके।
लोकप्रिय कार्यक्रम
स्वर्णिम चीन के रंग