हिन्दी

अमेरिका को चीन की सदिच्छा को मूल्यवान समझना चाहिएः चीनी विदेश मंत्रालय

criPublished: 2024-11-26 18:48:11
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने मंगलवार को मादक पदार्थ सवाल पर अमेरिकी पक्ष के संबंधित कथन को लेकर बल दिया कि चीन समानता, पारस्परिक लाभ और सम्मान के आधार पर अमेरिका के साथ मादर्क पदार्थ निषेध सहयोग जारी रखना चाहता है। अमेरिका को चीन की सदिच्छा मूल्यवान समझकर मादक पदार्थ निषेध सहयोग में बड़ी कोशिशों के बाद प्राप्त अच्छी स्थिति बनाए रखनी चाहिए।

ध्यान रहे अमेरिकी निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि चीन के साथ फेंटानिल आदि मादक पदार्थों पर वार्ता हुई, लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई क्योंकि बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ अमेरिका में आये, अमेरिका चीन की सभी वस्तुओं पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा।

इस टिप्पणी पर चर्चा में प्रवक्ता ने कहा कि चीन विश्व में मादक पदार्थ के प्रति सबसे सख्त नीति लागू करता है। फेंटानिल अमेरिका का सवाल है। मानवतावाद भावना के मुताबिक चीन ने अमेरिका को फेंटानिल सवाल के निपटारे में समर्थन दिया। चीन ने अमेरिका के साथ मादक पदार्थ निषेध सहयोग में व्यापक और गहरा सहयोग कर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं, जो सर्वविदित है।

लोकप्रिय कार्यक्रम

स्वर्णिम चीन के रंग

पश्चिम की तीर्थ यात्रा

चीनी कहानी

रेडियो प्रोग्राम

Links

Xinhua

China Daily

China.org.cn

Tibet.cn

Chinese Embassy

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.

16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn