हिन्दी

अफगान अंतरिम सरकार और पश्चिमी प्रतिनिधियों के बीच वार्ता

criPublished: 2022-01-25 16:49:06
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

24 जनवरी को अफगान अंतरिम सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री अमीर ख़ान मुत्ताकी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने यूरोपीय संघ, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस आदि सात देशों के प्रतिनिधियों के साथ ओस्लो में वार्ता की। वार्ता अफगानिस्तान के मानवीय संकट को किस तरह हल किया जाय, इस पर केंद्रित रही।

अफगान अंतरिम सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल क़हार बाल्खी ने उस दिन सोशल मीडिया पर लेख जारी कर कहा कि अफगान अंतरिम सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने यूरोपीय संघ के विशेष प्रतिनिधि, अमेरिका, ब्रिटेन, नॉर्वे, जर्मनी, इटली, फ्रांस और कतर के प्रतिनिधियों से भेंट कीं। बाल्खी ने कहा कि अफगान अर्थव्यवस्था, मानवीय सहायता, सुरक्षा स्थिति, अफगान केंद्रीय बैंक, वित्तीय व्यवस्था और जन-जीवन आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वार्ता के बाद पूरी रिपोर्ट जारी की जाएगी।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn