हिन्दी

नेपाली लोगों ने शीतकालीन ओलंपिक की सफलता की कामना की

criPublished: 2022-01-29 17:13:14
Share
Share this with Close
Messenger Pinterest LinkedIn

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक शुरू होने वाला है, नेपाल में विभिन्न क्षेत्रों के लोग और स्थानीय चीनी व प्रवासी चीनी इस खेल आयोजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के सफल होने की कामना की।

नेपाल ओलंपिक समिति के अध्यक्ष जीवन राम श्रेष्ठ ने 2008 के पेइचिंग ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और 2010 के क्वांगचो एशियाई खेलों में नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की सफलतापूर्वक मेजबानी करने की चीन की क्षमता देखी है, उन्हें विश्वास है कि चीन शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी करने में भी सक्षम है।

नेपाली ताइक्वांडो नेशनल चैंपियन दीपक बिस्ता 2008 पेइचिंग ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में नेपाली प्रतिनिधिमंडल के ध्वजवाहक थे। उन्होंने कहा कि 2008 का पेइचिंग ओलंपिक बहुत यादगार था, उनका मानना है कि पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक बहुत सफल होगा, और उम्मीद है कि चीन एक बार फिर दुनिया के लिए एक मिसाल कायम करेगा और खेल जगत में और अच्छी खबरें देगा।

Share this story on

Messenger Pinterest LinkedIn